Saturday, July 21, 2012

भारत स्वाभिमान का अगला कदम क्या होना चाहिए


बीजेपी के राष्ट्रवादी अप्रभाव को काफी समय तक आकने के बाद मैं स्वयं निजी तौर पर इस नतीजे पर पहुचा हू की राजनैतिक शक्ति का मुकाबला राजनीति से ही किया जा सकता है, बीजेपी के अकर्मण्यता की वजह से जो राजनीतिक खालीपन दिख रहा है, इसके पहले की लोग हताश हो जाये और उनकी उर्जा चूक जाये, भारत स्वाभिमान को---
१-      सबसे पहले अपना एक राजनैतिक मंच तुरंत घोषित कर देना चाहिए, जिसका नेतृत्व डॉ.स्वामी या नरेन्द्र मोदी जैसे किसी राष्ट्रवादी व्यक्ति हाथ में होना चाहिए.

२-      सेना के रिटायर और अन्य विभागों से सेवानिवृत्त ईमानदार और समर्पित राष्ट्रवादी विचारधारा के लोगो को स्थानीय जिम्मेदारिय दे डी जाये. संगठन बनाने और प्रचार में मात्र १५ दिन ही लगगे क्योकि भारत स्वाभिमान का संगठन पहले से ही ग्राम सभा स्तर पर काम आर रहा है.

३-      इसमे राजनीति के ईमानदार लोगो को लिया जा सकता है कांग्रेसियों को छोड़कर .

४-      दूसरा विकल्प यह है की डॉ.स्वामी की जनता पार्टी को ही बाबा जी भारत स्वाभिमान की पार्टी घोषित कर दे और इसे मजबूत किया जाये.

५-      पहले ही क्रम में बीजेपी और जनता पार्टी से भारत स्वाभिमान के मंच का साझा मंच बनाकर राष्ट्रीय स्तर पर काम किया जाये जो निश्चित ही ३३० सीट ला सकता है. इस मंच में हिंदुत्व और राष्ट्रवाद का पुट हिना आवश्यक है.

६-      भारत स्वाभिमान के ज्यादातर लोग मोदी के साथ हैं न की बीजेपी के साथ, बीजेपी का नेतृत्व यदि मोदी के हाथ में नहीं है तो बीजेपी वैसी ही है जैसी की अन्य सेकुलर दल.

७-      मेरा सर्वे यह बोलता है की इस प्रकार कोई व्यवस्था तुरंत गति पकडेगी और कांग्रेस को सड़क पर  मात देने केलिए यह तन-मन-धन  किसी में पीछे नहीं रहेगी. आज का संघर्ष सड़क पर लाठियों से जीती जाने वाली है.जिसमे आक्रामक संख्या बल बहुत महत्वपूर्ण है,

८-      क्योकि भारत स्वाभिमान में लोग दिल से जुड़े है, इसका विकास बहुत तेजी से होगा और २०१४ तक जाते जाते हवा का रुख बदल जायेगा. डॉ.स्वामी की भ्रष्टाचार विरोधी समिति को सलाहकार और सक्रिय दोनों भूमिका में रखना होगा.

९-      जो लोग कुशाग्र नहीं है, उन्हें ऐसी भूमिका दी  जाये जो उनको करने में आसान हो..ज्ञानवान लोगो को ही टीवी पर जाने दिया जाये जो समाज में विकास के तरीको का सही तस्वीर पेश कर पाए.

१०-  लोगो को बताया जाये की यह विकास किस प्रकार से किया जायेगा जिसमे योग-आयुर्वेद-कृषि-गाय-सूर्य का पूर्ण रूपेंसे दोहन किया जाये. कौन सा कदम कैसे प्रभाव देगा इसे सबको बताया जाये. हर चीजे एक दम स्पष्ट जनता को बताई जायेगी और हर स्तर पर खर्चे का विवरण लोगो बताया जाये.

कुल मिलकर भारत स्वाभिमान को आगे रखना है तो इसका एक राजनैतिक मंच तुरंत घोषित किया जाये, ९ अगस्त से पहले ९ अगस्त के दौरान...

No comments:

Post a Comment