Friday, September 9, 2011

स्वामी रामदेव जी से ही कांग्रेस क्यों परेशां है और डरती है, कारण जानिए

दोस्तों, क्या आपने कभी सोचा है स्वामी रामदेव जी  से ही कांग्रेस क्यों परेशां है और डरती है, जानिए कारन:---
१-स्वामी रामदेव जी के तर्क के आगे कांग्रेस के तथाकथित  प्रवक्ता ५ मिनट भी नहीं टिकेंगे इसलिए वह स्वामीजी के प्रभाव को काम करने का असफल प्रयास कर रही है. स्वामीजी की अगली यात्रा यू पी से होगी जिससे की विधान सभा चुनाव तक महाल बन सके.  
२-राजीव गाँधी का युवाओ के सवालों का जवाब न दे पाना कांग्रेस का सबसे बड़ा सिरदर्द है. इस समय यू पी में युवा राहुल के लिए विशेष प्रश्नों का लिस्ट बना रहे है जिससे की किसी प्रेस मीत में इनको नागा किया ज़ा सके. स्वामी जी के पास कांग्रेस का वास्तविक  इतिहास का साक्ष्य है और कांग्रेस के कारनामो का काला चिटठा है जो युवाओ के हाथ में पहले ही आ चूका है.,
- रौल विंसी की मानसिक अक्षमता ही दुसरे लोगो की ताकत होगी, अन्ना प्रकरण के बाद इस राहुल विंसी को हीरो बनने  के बाद इसे  भारत का पी एम् बनने की तैयारी हो रही है जिसमे वह कुछ हद तक सफल भी हो जायेंगे. अन्ना ने कहा भी है की सरकार नहीं बदलनी है, सिर्फ कानून बनवा लेना जिसमे कांग्रेस समय व्यतीत करेगी.
४-मंच पर ये काले धन पर बहस होना बहुत जरुरी  है, बहस होगी की क्या राहुल, सोनिया, चिदंबरम, पवार, मनमोहन, विलासराव देशमुख, अहमद पटेल, प्रणव मुखर्जी जैसे लोंगो के भी काले धन के खाते है क्या
५- प्रणव मुखर्जी ने स्विस बैंको के साथ समझौता करके १ अप्रैल २०११ के पहले का लें दें का हिसाब छुपाने की व्यवस्था २ महिना पहले ही गुप चुप तरीके से कर ली  है जिसमे लाल कृष्ण अडवानी का भी हाथ है.
६-इटली ८ बैंक और स्वीटजरलैंड के ४ बैंको को २००५ में भारत में क्यों खोला गया है और इसमे किसका पैसा जमा होता है , ये बैंक किसको लोन देते है और इनका  ब्याज क्या हैइनकी जरुरत क्यों आ पड़ी भारत में जब की भारत के ही बैनकरो की बैंक खोलने की अरजिया सरकार के पास धुल खा रही है, इन बैंको को चोरी छुपे क्यों खोला गया है, इन बैंको आवश्यकता क्यों है जब भारत में ८०% लोग  सिर्फ  २० रूपया प्रतिदिन कमाते  है, इटली के बैंक वहा के माफिया चलाते हैइसका जबाब मंच पर टी वी के सामने माँगा जायेगा,
७-भारत के किसानो की कमाई  से कमीशन लेने वाले चोर कत्रोची के बेटे को अंदमान दीप समूह में तेल की खुदाई का ठेका क्यों दिया गया २००५ में, किसने दिया ठेका, किसके कहने पर दिया ठेका, क्या वहा पर पहले से ही तेल के कुऊ का पता लगाकर वह स्थान इसे दे दिया गया जैसे की बहुत बार खबरों में अन्य संदर्भो में  आती है, यह खबर क्यों छुपाई गयी अब तक, इसे देश को क्यों नहीं बताया गया, मिडिया क्यों इसे छुपा गई, और विपक्ष ने इसे मुद्दा क्यों नहीं बनाया.
८- सरकार विदेशो में जमा काले धन को इधर उधर करने का मौका दे रही है इसीलिये राहुल सोनिया बार बार विदेशो में लम्बा प्रवास कर रहे है. इसी कांग्रेस  ने पहले कहा की बाबा बकवास कर रहे है, काला धन नाम की कोई चीज नहीं है,
९-काला धन  सबसे ज्यादा भारतीयों का है, यह स्विस बैंको के आलावा ७० और दुसरे देसों में जमा है,
१०- सरकार  ने कहा की टैक्स चोरी का मामला है, हम उन देशो से समझौते कर रहे है, जिससे की दोहरा कर न देना पड़े,
११- सुप्रीम कोर्ट कहा है की  यह टैक्स चोरी नहीं भारत देशको लूट डालने का मामला है जिसकी सजा  तो सिर्फ मौत देना चाहता है वह भी सब कुछ वसूल लेने के बाद,
१२- फिर बात आई की यदि ये डकैत और लुटेरे इसमे से १५% टैक्स सरकार को दे तो इसे भारत के बैंको में जमा करने दिया जायेगा और किसी को यह हक़ नहीं होगा की वह पूछे की या इतना पैसा कैसे कमाया या  लूटा. सरकार इस पर एक कानून ला रही है, क्यों, किसको बचाया जा रहा है, जिसने भी यह गद्दारी की है उसे तो भीड़ ही मार डालेगी, इन्ही लोगो की वजह से भारत में इतनी महागायी है की लोग शादी खर्च से बचने के लिए बेटियों की जान ले ले रहे है, किसान आत्महत्या कर रहा ई, गरीब दवा नहीं करा रहा है, बच्चे स्कुल नहीं जा रहे है, इन्हें तो किसी कीमत पर नहीं छोड़ा जा सकता है, ये यूरिया घोटाला करते है और यूरिया किसान को दुगुने दाम बचा जाता है, फिर गेहू सस्ते में खरीदा जाता है, और अब तो घोटाला ११५%  हो जायेगा, ११५ चुराओ१५ सरकार को देकर १०० रखा लोइनको पैदा करने वाली माँ को थू थू.
१३- भारत के साथ जितने समझौते विदेशो से हुए है, उनका मतलब जनता को बता कर मंच पर पूंछा  जायेगा अमेरिका जैसा,
१४-हमारे देश  में क्यों अनुसन्धान के लिए पर्याप्त पैसा नहीं दिया जाता है, यह कीसकी चाल है, जिसकी वजह से हम ५-१० गुना दाम में विदेशी चीजे खरीदते है, हम अभी तक मच्छर मारने का रैकेट तक नहीं बना पाए.
१५-ऐसे कौन से कारन है जिनके कारन हम नेहरू के द्वारा ट्रांसफर अफ पॉवर अग्रीमेंट १४ अगस्त १९४७ को दस्तखत करने के बाद भी आज तक विक्सित नहीं बन पाए, जब की हमारी जनता हफ्ते में ९० घंटा कम कराती है और कामचोर अंग्रेज सिर्फ ३० घंटा काम करते है,
१६-क्या कारन है की हमारे ४७ रुपये में १ डालर  और ९० रुपये में १ पौंड मिलाता है, जब की १९४७ में १ रुपये में १ डालर  मिलाता था.
१७- हम किसके कहने पर अरब देशो से और इरान से अभी तक अच्छा रिश्ता नहीं रख पाए,
१८-क्या कारन है की हमारे देश में एक भी सोलर ऊर्जा वैज्ञानिक नहीं है और दुनिया भर के परमाणु वैज्ञानिक है जो हमें हमेशा झूठा अश्वाव्हन देते है की यह परमाणु बिजली सस्ती और निरापद है भारत की परमाणु से सम्बंधित कुल बाजार ७५० लाख करोड़ का होगा. जब की हम भारत में ४००००० मेगावाट सोलर बिजली बना सकते है
१९- भारत में विदेशी दुकानदारो को क्यों लाया ज़ा रहा है, हम अभी तक सुरक्षित अन्ना भण्डारण की व्यवस्था क्यों नहीं बना पाए जब की हमारे पास धन की कमी ही नहीं हैक्योकि अन्न को सडा दिखाकर उसे कौड़ियो के भाव  शराब माफिया को बचा जाता है जब की गरीब अन्ना बिना मर रहा है, इसके लिए तो कोई एक व्यक्ति जिम्मेदार होगा, उसकी सजा क्या है,
२०- सरकार उन लोगो पर व्यक्तिगत हमला कराती है जो जो लोग कालाधन की बात करते है.जिसकी कांग्रेस ने अन्नाजी को महा भ्रष्टाचारी कहा डाला.
२१-जब वोटिंग मशीन  से घपला  किया ज़ा सकता है तो क्यों न इसे हटा दिया जाय और पर्ची  vali वोटिंग लाई जाये.
२२- मीडिया को निष्पक्ष बनाने के लिए सरकार क्या कदम उठा रही है, सभी भारतीयों को पता चल गया है की मिडिया , टीवी और पत्रिकाए सरकार को बिक चुकी है, बड़े शर्म की बात है, शाम को सिर्फ ४ रोटी खाने के लिए भारत माता से गद्दारी क्यों, मिडिया वालो रात में सोकर सोचो, नहीं सो पाओगे, क्या तुम्हारी जननी तुमसे यही आशा करती है.
 दोस्तों
स्वामी जी की टीम निरक्षरों की नहीं बल्कि बहुत  पढ़ी लिखी, ज्ञानी, दानी, समर्पित, इमानदार और राष्ट्रप्रेमी टीम है, इसमे ज्यादातर इंजिनियर और आई टी के लोग जुड़े है
अगस्त 2011 के बाद का समय सरकार के लिए इतना आसान   नहीं होगा. स्वामी जी के पास तन, मन धन की कमी नहीं है, उन्हें इशारा करने की देर है,
हां, अन्नाजी की टीम को स्वामीजी के साधकर काम करने की जरुरत है. क्योकि अन्नाजी को सिर्फ लोकपाल चाहिए और स्वामीजी की व्यवस्था परिवर्तन.....
वन्दे मातरम

No comments:

Post a Comment