Tuesday, September 20, 2011

आतंकवाद को खत्म करने के लिए उपाय

१-आतंक की किसी भी गति विधि में शामिल लोगो को  मौत की सजा दे जाये.
२-आतंकी को पनाह देने वाले को भी फांसी दी जाये,
३-आतंकी को सहायता करने वाले को फांसी दी जाये,
४-आतंकी को देखते ही गोली मारने जैसे आदेश हमेशा  रहने चाहिए,
५- लोगो को टीवी/समाचार के माध्यम से बताया जाये की क्या क्या इस अपराध की श्रेणी में आयेगा.
६-टीवी और समाचार  पत्रों में में विज्ञापनों के जैसे आतंक के विरुद्ध जागरूकता अभियान चले और और बार बार बताया जाये की ऐसा करने पर आपको फांसी हो सकती है तब कोई नहीं कहेगा की उसे नहीं मालूम था गलती हो गयी. लोगो यह बताने  के लिए खूब जोर दिया जाये जिससे लोग डरे की यह करने पर फांसी होगी  और कोई नहीं मानेगा की यह अनजाने में हुई क्यों की सरकार यह प्रचार पहले ही कर चुकी है.
७-जाच एजेंसी सरकार के स्वमित्व में तो हो परन्तु इसकी दिनचर्या राष्ट्रपति जैसे अराजनैतिक व्यक्ति के पास हो.
८-आतंकी को या तो मौत दी जाये या बरी किया जाये, दूसरा कोई सजा नहीं होना चाहिए. कोई व्यक्ति किसी भी तरह आतंक में शामिल है, उसे सिर्फ मौत ही दी जाये. यह जागरूकता अभियान स्कुल कालेज गाव सब जगह चलाया जाये.
९-जाच एजेंसी में दिमाग वाले लोग लिए जाये, सीना फुलाने वाले नहीं,
१०-परन्तु यह पक्का है की ए काम कांग्रेस के बस का नहीं है,  ये तो हिन्दू मुस्लिम को बाटने वाला कानून बनाते है, देश को लुटते है, कालाधन बनाते है, योगियों को लाठी मारते है, जनता को गलत सूचना देते है, विरोधियो को मारते है, भ्रष्टाचार को और महगाई को बढ़ाते है, जिससे जनता उलझी रहे और कांग्रेस के बारे में न सोचे. ये आतंकी को हिन्दू या मुस्लिम के रूप में देखते है, हिन्दुओ को  खतरनाक ,आर एस एस को आतंकी, साधुओ को ठग, आयुर्वेद को जहर, सरकारी ताकत को हिन्दुओ के विरुद्ध प्रयोग, विदेशियों से प्यार ए सब गैर  भारतीय काम करते है.
सत्ता  के साथ साथ व्यवस्था भी बदले दे, भारत बच जायेगा.

No comments:

Post a Comment