स्वामी रामदेव जी और अन्नाजी के अनशन ने देश को क्या दिया? अपनी राय जरुर दे,
१- अन्ना के अनशन से कुछ हुआ हो या नहीं परन्तु यू पी की जनता ने कांग्रेस को उखाड फेंकने का पक्का मन बना लिया है और यह अब कांग्रेस को वोट नहीं देगी और कांग्रेस की करारी हार निश्चित है. इसके बाद स्वामी रामदेव जी का यू पी दौरा होने से कांग्रेस के विरोध में जबरदस्त माहौल बनाने ज़ा रहा है. विधान सभा के चुनाव में हर पार्टी में सिर्फ इमानदार लोग ही स्वामीजी की अपील पर चुने जायेगे
२-२०१४ में भारत स्वाभिमान का अपना मंच चुनाव लडेगा और केंद्र से ही नहीं, पुरे भारत से कांग्रेस और नेहरू/नकली गाँधी का राज हमेशा के लिए समाप्त हो जायेगा.
३- " लोकपाल बिल" के तुरंत बाद "राईट टू रिकाल" की माग होने ज़ा रही है जिसे की २०१४ के चुनाव से पहले पास करावा लेना है.
४- पुलिस और अन्य समाज सुरक्षा अजेसियो को नेताओ के चंगुल से फ्री करके अपना काम स्वतंत्र रूप से करने दिया जाये और इसमे इंटेलिजेंट लोगो की भारती की जाये. पुलिस किसी पार्टी की गुलामी में न लगाई जाये. २०१९ में भारत के प्रधान मंत्री का सीधे चुनाव होगा.
५-२०१४ में पुरे भारत में शराब, सिगरेट, वेश्यावृत्ति और गौ हत्या पूरी तरह से बंद कर दिया जायेगा.भारत के सबसे सुखी राज्य गुजरात में सरकार शराब नहीं बेचने देती है.
६-चीन पकिस्तान और अरब देशो से बहुत बड़ा व्यापार २०१५ से शुरू होगा जिससे की माल सस्ते में निर्यात और आयात किया जा सके, आज के दिन पकिस्तान भारत के बने टायर अरब देशो के रास्ते खरीदता है, क्यों,,,.
७-२०१६ तक विदेशो में जमा काला धन वापस ला लिया जायेगा, भारत के वर्त्तमान ७०% एम् पी जेल में होंगे. इस समय यू पी में बहुत जेल बनाई ज़ा रही है. कालाधन तो बहुत गंभीर मुद्दा है इसे कांग्रेस को तो तुरंत गंभीर कदम उठाना चाहिए, चितंबरम और कपिल सिब्बल को किनारे कर मनमोहन को प्रभावी कदम उठाना चाहिए.
८-आतंकवाद पूरी तरह से मिट जायेगा और वास्तव में जो आतंकी है उन्हें पूरी तरह समाप्त कर दिया जायेगा. आतंकियों को या तो बारी कर दो नहीं तो मार दो, देश में ऐसे ही मुखामारी का माहौल है.
९-कृषि आधारित उद्योगों को बहुत विकास किया जायेगा जससे की सबको राजगार मिले. १४ करोड़ लोगो की सिर्फ कपड़ा उद्योग में जरुरत होगी और अफ्रीका देशो से बड़ा व्यापार शुरू किया जा सकता है. कृषि उत्पादों के पेय से १०००० करोड का अतिरिक्त राजस्व पैदा किया जा सकता है.
१०-भारत के अपार खनिज संपदा को न बेच कर इससे तैयार माल बेचकर अकूत विदेशी मुद्रा इकट्ठी करके गावो का विकास और रोजगार दिया जायेगा. इससे भारत को हर साल ५००००० करोड का अतिरिक्त आय हो सकती है.
११-२०१५ में १०००, ५००, १०० के नोटों प्रचलन बंद कर दिया जायेगा. उसके पहले बैकिंग में करीब १ करोड नौकरिया पैदा करके बैंको जाल बनाना होगा जिससे की चेक से हर गाव में भुगतान किया जा सके.
१२-२०१४-२०१५ से सभी उच्च सिक्षा हिंदी और भारतीय भाषाओ में शुरू ओ जाएगी. किताबो बार बार नहीं बदला जायेगा और भारत के वास्तविक आदर्शो को ही पढाया जायेगा,
१३- २०१४-२०२० तक इतने रोजगारो का सृजन होगा की भारत में सबको राजगार मिल जायेगा, हर क्षेत्र से विदेशी निवेश को समाप्त करके स्वदेशी उत्पादों को भारत और विदेशो में खपाया जायेगा. इस दौरान ३० करोड़ लोगो के लिए स्थाई नौकरी की व्यवस्था हो जाएगी.व्यापार और बैंकिंग में १ करोड अतिरिक्त लोगो को स्थाई नौकरी मिलेगी. सिर्फ रेलवे और सड़क की जमीन से ४ लाख करोड़ रुपये इकठ्ठा कए ज़ा सकता है और लाखो लोगो को स्थाई नौकरी दी जाएगी.
१४- सिर्फ आयुर्वेद के क्षेत्र में ही ७० लाख लोगो को स्थाई रोजगार मिलेगा और देशी आयुर्वेद दवा निर्यात अकूत से अकूत विदेशी मुद्रा इकट्ठी की जाएगी. हर खाली जगह पर आयुर्वेदिक और फलदायक पेड़ पौधे जगा दिए जायेंगे और इस काम में २१लाख लोगो को स्थाई नौकरी मिल जायेगी.
१५- कोई नया परमाणु बिजलीघर न लगाकर लाखो छोटे सौर्य उर्जा घर बनाये जायेगे और प्रकाश के लिए एल ई डी तकनीक अपनाकर उर्जा डिमांड कम की जाएगी. इस काम उतने लोगो को नौकरी मिलेगी जितना की कम्पूटर के क्षेत्र में कुल मिलकर मिली है.
१६- लोगो का दवा खर्च ७५% कम कर दिया जायेगा और जैविक खेती को बढ़ावा दिया जायेगा और पशुधन का भरपूर दोहन किया जायेगा, लोग कम बीमार पड़ेंगे.
१७- समाज और लोगो इमानदार बनने की व्यवस्था की जायेगी और शिक्षा में इसका हर स्तर पर नैतिक शिक्षा और योग का समावेश होगा,
१८-लोगो को विदेश जाने की आवश्यकता नहीं होगी.
१९-सभी गुलामी के समझौते तोड़ दिया जायेगे और विदेशी कंपनियों को भगा दिया जायेगा, जिससे भारत का अकूत निर्यात होगा, भारत की असली मर्ज है ये विदेशी कम्पनिय जो हमारे देशी उद्योग धंधो को चौपट कर चुकी है.
२०- भारत में सिर्फ सच्चे आचरण के इमानदार लोग ही चुने जायेगे और अपराधियों को कठोर दंड दिया जायेगा, क्या हम ५४५ ईमानदार सांसद नहीं खोज सकते है,
२१-भ्रष्ट लोगो को सरकारी नौकरी से निलंबन नहीं बल्कि नौकरी तुरंत समाप्त हो जाएगी.
२२-न्याय व्यवस्था के लिए ८ लाख अतिरिक्त लोगो को लगाना पड़ेगा.
२३-देशी कंपनियों की लूट बंद करके महगाई बहुत कम हो जाएगी.हर क्षेत्र में विशेषज्ञों की नियुक्ति करके उत्पादों का सही दाम निर्धारित किया जायेगा और गुणवत्ता सुनिश्चित की जायेगी,
२४-शिक्षा को निशुल्क बनाया जायेगा और सामान शिक्षा एक ही भाषा में एक राज्य में दी जायेगी. अंग्रेजी का वर्चस्व समाप्त कर दिया जायेगा.
२५-इसके लिए हमें अपने पुरखो की कसम खानी होगी और सदाचार से रहने के समाज और परिवार से जुडकर हर समस्या का सही निदान के लिए तत्पर रहना होगा, हर सांसद को गंगाजल, गीता और कुरान की कसम खानी होगी की यदि वे भ्रष्ट हो जाये तो उन्हें चौराहे पर लटका दिया जाये,
ये देश ऐसे ही बच सकता है और कोई सूरत नहीं है.
No comments:
Post a Comment