Sunday, April 29, 2012

हिंदी टाइप करने का सबसे अच्छा तरीका : How to type in Hindi for Windows user

अगर आप के कंप्यूटर में Windows7 या  windows 10  operating system  है और आप हिंदी में टाइप करना चाहते हैं तो आप सही जगह पर आये हैं , यहाँ हिंदी टाइप करने का सबसे अच्छा तरीका बताया जा रहा है . ( जी हाँ  बिना इन्टरनेट के कनेक्शन के  हिंदी टाइप करने का ये सबसे अच्छा तरीका हैं )

1. Google Hindi Keyboard for Windows :


1. इस लिंक पर क्लिक करे  https://drive.google.com/file/d/1ZFpK8LNm7QgmfzYkWfD-24Q6YKBvmE0n/view







2.  फाइल को डाउनलोड कर के इन्स्टाल करे. आपको अपने डेस्कटॉप पर घडी के पास  ENG लिखा दिखाई देगा . जैसा चित्र में दिखाया गया है | ENG पर क्लिक करके हिंदी को क्लिक करें तो टाइपिंग के लिए भाषा बदल कर हिंदी हो जायगी 



3. या keyboard पर ALT और Shift  बटन एक साथ दबाएँ  , ऐसा करने से भाषा बदल जायगी और आप MS Word  या notepad  में हिंदी में टाइप करना शरू कर सकते हैं
4. "मैं  हिंदी टाइपिंग सीख रहा हूँ " टाइप करने के लिए आप को "main hindi typing seekh raha hun"  टाइप करना पड़ेगा

 
__________________________________________________


 2. Google Input Tools Chrome Extension :

अगर आप कोई सॉफ्टवेर डाउनलोड करके इनस्टॉल नहीं करना चाहते तो गूगल क्रोम में extension इनस्टॉल कर सकते हैं 

अधिक जानकारी के लिए ये विडियो देखें 


3. Google Indic Keyboard for Android phone:

एंड्राइड phone  में हिंदी में टाइप करने के लिए गूगल प्सेले स्टोर से   Google Indic Keyboard  डाउनलोड करके इनस्टॉल करें 

No comments:

Post a Comment